US,India : PM मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से स्पष्ट कहा,भारत -पाक के बीच भारत ने कभी किसी की मध्यस्थता को नहीं स्वीकारा…
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच फोन कॉल पर 35 बात हुई। इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी पूरे विस्तार से बताया की पीएम मोदी की राष्ट्रपति ट्रंप की क्या बात हुई...

नई दिल्ली। अभी हाल ही में पीएम मोदी 51 वें जी-7 सम्मेलन में शामिल हुई। इस सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति की मुलाकात होने वाली थी। लेकिन ट्रंप के बीच में ही सम्मेलन को छोड़कर जाने के कारण यह मुलाकात नहीं हो पाई। लेकिन बाद में ट्रंप के अनुरोध पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच फोन पर 35 मिनट बात हुई। इस बात के दौरान दोनों देशों के पीछे क्या बात हुई यह पूरी बातचीत को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पूरे विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि जी -7 सम्मेलन में पीएम मोदी की मुलाकात राष्ट्रपति ट्रंप से पूरी तरह तय थी। लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के सम्मेलन के बीच में ही अमेरिका वापस चले गए थे इस लिए यह मुलाकात नहीं हो पाई। उसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप के अनुरोध करने पर दोनों देशों के नेताओं के बीच फोन पर बात हुई। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को सीधे साफ शब्दों में कहा कि
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाक के बीच सीजफायर के पीछे भारत और अमेरिका व्यापार समझौते और अमेरिका की ओर से भारत -पाक के बीच मध्यस्थता को लेकर किसी भी स्तर पर कोई वार्ता नहीं हुई । पीएम ने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा, कि भारत -पाक के बीच भारत ने कभी किसी की मध्यस्थता को नहीं स्वीकार किया है। और न ही कभी आगे करेगा। भारत -पाक के बीच सीजफायर को लेकर भारत -पाक के बीच बातचीत हुई थी यह बात दोनों सेनाओं के बीच मौजूद चैनलों के द्वारा सीधे पाकिस्तान के अनुरोध पर हुई थी।