वर्ल्ड

ऑपरेशन सिंधु : ईरान -इजरायल जंग के बीच ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों की घर वापसी

भोपाल।इजरायल और ईरान के बीच जंग दिन व दिन भयानक मोड़ ले रही है।दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। इसी बीच भारत के जो नागरिकों ईरान में फंसे हुए लोगों को भारत सरकार अपने देश भारत में पुन: वापस लाने के लिए ऑपरेशन सिंधु चल रही हैं।

कल शुक्रवार की रात को इस ऑपरेशन के तहत 290 भारतीय लोगों को ईरान से वापस भारत लगाया गया।
बता दे. कल जब रात 10 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ऑपरेशन सिंधु का विमान दिल्ली पहुंचा। एयरपोर्ट पर विमान के उतरते ही लोगों विमान से निकले और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे साथ ही भारत माता की जय के भी नारे लगाए.यह नजारा देखने में बहुत ही अद्भुत था लोग यह देख इमोशनल हो गए।

ईरान में भारत के सबसे ज्यादा छात्र जो ईरान से भारत वापस आए उनमें जम्मू कश्मीर दिल्ली हरियाणा बंगाल कर्नाटक के है इसमें अधिकतर छात्र मेडिकल के हैं। इस आपरेशन के द्वारा 1000 भारतीयों को नागरिक वापस घर आएंगे आज दो और विमान भारत पहुंचने वाली हैं। वहीं इस आपरेशन को सफल बनाने के पीछे ईरान का बड़ा हाथ माना जा रहा है क्योंकि ईरान ने अपने एयरस्पेस का यूज करने की अनुमति दे दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button