मध्यप्रदेश

MP Weather : मौसम विभाग की चेतावनी, एमपी में भारी बारिश की संभावना

एमपी में इस पूरे हफ़्ते मानसून का दबदबा रहा है।मौसम विभाग के अनुसार 3 जुलाई से 6 जुलाई तक मौसम को लेकर चेतावनी दी है।

भोपाल।पिछले 24 घंटो के दौरान मध्यप्रदेश के इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल, जबलपुर, शहडोल, सागर भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर
रीवा संभागों के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है।

कल से आज तक अधिकतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला। भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर संभागों के जिलों तापमान सामान्य से 5.6⁰C से 6.3⁰C तक कम रहा ; इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, सागर
संभागों के जिलों में भी तापमान 4.7⁰C से 4.8⁰C तक काफी कम रहा और अगर बात करें शहडोल संभाग की तो वहां भी तापमान 2.8⁰C तक कम रहा।

मौसम विभाग ने तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है कई जिलों में ऑरेज और यलो अलर्ट जारी किया है। गया है।

ऑरेज अलर्ट
मौसम विभाग ने डंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट में बारिश को लेकर कड़ी चेतावनी देते हुए ऑरेज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है।

यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने रायसेन, सिहोर, गुना, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, मैहर,भोपाल, विदिशा, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर,झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, ग्वलियर दतिया, भिंड, मुरैना जिलों सतना सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली तके चमकने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button