Skin Care : बारिश में घर पर बनाए ये फेस पैक और स्क्रब,चांद की तरह चमक जाएगी स्किन
बारिश में ग्लो के लिए घर पर चुकंदर से बने ये फेस पैक और स्क्रब इस्तेमाल करने से आपकी स्किन चमकदार और सुंदर दिखने लगेगी

भोपाल।बारिश का मौसम और बारिश में भिगना हर किसी को पसंद होता। लेकिन बारिश के मौसम में हमारे चेहरे का ग्लो गायब हो जाता है। साथ ही मार्केट से केमिकल युक्त प्रोडक्ट को अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने से कई बार चेहरे की स्किन खराब हो जाती है। इस लिए हमेशा अपने चेहरे पर घर पर बने फेस पैक और स्क्रब ही लगाए। आज हम आपको बारिश के मौसम में चेहरे पर लगाने घर पर चुकंदर से बना फेस पैक और स्क्रब बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। जो आपकी स्किन को ग्लो देने में मदद करेगा।
घर पर चुकंदर का स्क्रब
चुकंदर से बना स्क्रब हमारे चेहरे की डेड स्किन को दूर करता है साथ चेहरे में नई जान फूँक देता है। घर पर चुकंदर का स्क्रब बनाने के लिए चुकंदर के रस में चीनी, शहद, कॉफी मिला कर एक पेस्ट तैयार कर लें उसके बाद इस पेस्ट से 2 मिनट तक अपने चेहरे को स्क्रब करें और साफ नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें।
चुकंदर का फेस पैक
चुकंदर के फेस पैक को लगाने से आपके त्वचा की सारी डेड स्किन दूर हो जाती है। यह आपकी त्वचा को सॉफ्ट बनाता है। चमकदार बनाता है। इसे बनाने के लिए आपको बस चुकंदर के रस में शहद या दही मिलाकर अच्छे से मिक्स करें इसके बाद चेहरे को अच्छे से धो लें। और इस फैस पैक को चेहरे पर लगा कर 15 मिनट तक रखें उसके बाद चेहरे को धो लें। यह आपके त्वचा को चमकदार बना देगा।