October 4, 2024

Chitran Art Exhibition : 21 से 22 सितंबर एक अनोखी “चित्रण कला प्रदर्शनी” का आयोजन,देखें माउंट एवरेस्ट पर बनाई गई पहली डूडल कला

Chitran Art Exhibition

Chitran Art Exhibition : भोपाल के रविन्द्र भवन मे Lalit Art Gallary,के द्वारा आपको एक अनोखी “चित्रण कला प्रदर्शनी” का आयोजन किया है । “चित्रण कला प्रदर्शनी” 21 सितंबर से 22 सितंबर को सायं 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक लगेगी। इस प्रदर्शनी मे आपको ज्योति रात्रे की अनूठी डूडल कला को प्रदर्शित करने वाली एक असाधारण प्रदर्शनी, जिसे उन्होंने 2023 और 2024 में अपने अभूतपूर्व एवरेस्ट अभियानों के दौरान बनाया था।

6,000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बनाए गए विश्व के पहले डूडल का अनुभव लें, जिसमें एवरेस्ट पर जीवन की सुंदरता, शांति और चुनौतियों को दर्शाया गया है।देखें कि कैसे कला सबसे कठिन वातावरण में भी पनप सकती है, तेजी से बदलते मौसम और उच्च जोखिम वाले साहसिक कार्यों के साथ।जानें कि ज्योति ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी पर विजय प्राप्त करते समय किस प्रकार शांत, केंद्रित और प्रेरित रहकर अपनी पर्वतारोहण यात्रा को रचनात्मक प्रेरणा में बदल दिया।Chitran Art Exhibition

जानें मूंलाक 4 के जातकों का स्वभाव जानें,मूलांक 2 के जातको का स्वभाव जानें,मिथुन राशि के जातकों का अक्टूबर महीने का राशिफल जानें ,वृष राशि के जातकों का अक्टूबर का मासिक राशिफल मूलांक 10 के जातकों का स्वभाव