December 7, 2024

Abhinav Arora : अभिनव अरोड़ा की मां का आरोप लॉरेंस विश्नोई ने दी अभिनव को जान से मारने की धमकी

Abhinav Arora

Abhinav Arora : हाल ही में वायरल हो रहे छोटे कृष्ण भक्त अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा का कहना है कि उनके पास एक कॉल आया जिसे वे रिसीव नहीं कर पाईं फिर उन्हें उसी नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया और उसमें कहा गया कि वो लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से हैं और वो अभिनव अरोड़ा को मार देंगे। इसी तरह अभिनव अरोड़ा का कहना है कि उनके पास करीब 500 कॉल आ रहे हैं। उन्हें बदनाम किया जा रहा है। अभिनव ने कहा कि भगवान राम का उद्देश्य खर दूषण का वध नहीं था, लेकिन जब उत्पात बढ़ गया तो उन्हें सामने आना पड़ा। अभिनव ने अपनी मां के साथ 7 यूट्यूबर्स पर मामला दर्ज कराया है। Abhinav Arora

हालांकि अब इस बात पर बहस शुरु हो गई है कि आखिर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप की अभिनव अरोड़ा से क्या दुश्मनी है और वह उन्हें क्यों धमकी देगा? अभिनव अरोड़ा की मां सच कह रहीं हैं या झूठ? Abhinav Arora

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?