Israeli News : इजरायल पर 7 अक्टूबर को हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भाषण देना शुरू किया तो उन्हें उनके ही के लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। उनके भाषण के दौरान भीड़ में चीखने-चिल्लाने का शोर आने लगा। एक व्यक्ति बोला खुद पर शर्म करो…’, मेरे पिता की हत्या कर दी गई है, बता दे ,हमास और इजरायल को लगभग 1 साल से भी ज्यादा युद्ध करते हो गया है…. हमास में जिन इजरायली परिवारों के लोगों को बंधक बना लिया गया था । Israeli News
उनमें से कुछ परिवार के लोगो की रिहाई अभी भी नहीं हो पाई है। लगभग 100 से भी ज्यादा लोग अभी भी बंधक है। साथ ही अमेरिका और इजरायली ने हमास पर आरोप लगाया है।कि गाजा में हमास कई इजरायली बंधको को मार चुका है।ऐसे में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर अब इंटरनेशनल और इजरायली भी, इजरायली बंधको की रहाई के लिए समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इजराइली जासूस प्रमुख डेविड बार्निया रविवार को दोहा जाएंगे, जहां वे गाजा बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत फिर से शुरू करेंगे। Israeli News