October 4, 2024

New CM of Delhi : आतिशी ने केजरीवाल के लिए खाली छोड़ी कुर्सी,कहा—भरत की तरह संभालुंगी कुर्सी

New CM of Delhi

ये केजरीवाल की कुर्सी है, उनका इंतजार रहेगा

New CM of Delhi : दिल्ली का सियासी ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने पदभार संभाल लिया है. कमान संभालने के साथ ही उन्होंने यह भी तय किया है कि भले ही सीएम की कुर्सी पर वह काबिज हैं, लेकिन सर्वोच्च स्थान पर अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे. सोमवार को सीएम की कुर्सी संभालने के साथ ही आतिशी ने कहा,’जिस तरह भरत जी ने खड़ाऊ रखकर सिंहासन संभाला उसी तरह मैं सीएम की कुर्सी संभालूंगी.’ इस दौरान उनके बगल में एक खाली कुर्सी भी नजर आई.New CM of Delhi

जानें मूंलाक 4 के जातकों का स्वभाव जानें,मूलांक 2 के जातको का स्वभाव जानें,मिथुन राशि के जातकों का अक्टूबर महीने का राशिफल जानें ,वृष राशि के जातकों का अक्टूबर का मासिक राशिफल मूलांक 10 के जातकों का स्वभाव