September 9, 2024

Badrinath Dham :भगवान नर- नारायण जी की जयंती महोत्सव 9 अगस्त से होगा शुरू

Badrinath Dham

Badrinath Dham: भगवान नर-नारायण जी के जन्म उत्सव के इस अवसर पर पहले दिन 9 अगस्त को  श्री बद्रीनाथ मंदिर में बाल भोग के पश्चात भगवान नर-नारायण जी की विग्रह डोली माता मूर्ति मंदिर पहुंचेगी। पूजा-अर्चना पश्चात देव डोली वापस श्री बद्रीनाथ मंदिर पहुंचेगी। मान्यता है कि भगवान विष्णु के अवतार नर-नारायण ने श्री बद्रीनाथ धाम में तपस्या की तथा सहस्रकवच दैत्य के अत्याचार से मुक्त किया। Badrinath Dham

10 अगस्त शनिवार को भगवान नर- नारायण भगवान की विग्रह मूर्तियां बद्रीविशाल के जन्मस्थल‌ लीला ढुंगी पहुंचेंगी जहां  भगवान नर-नारायण का अभिषेक संपन्न करेंगे। इसके पश्चात भगवान नर-नारायण  श्री बद्रीनाथ धाम का भ्रमण करेंगे। Badrinath Dham

Happy Ganesh Chaturthi 2024 7 behaviors that self-respecting men Glimpse of Mahakal Shahi Sawari 2024 Ujjain 2024 Paris Paralympics आज का राशि फळ