December 3, 2024

Bhageshwar Dham : पं. धीरेंद्र शास्त्री ​अभिनेता अनुपम खेर के Officeपहुंचे

Bhageshwar Dham

Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम के पीठाधीश पं. धीरेंद्र शास्त्री अभिनेता अनुपम खेर के ऑफिस पहुंचे यहां उन्होंने स्टाफ सहित अनुपम की मां दुलारी से मुलाकात की। इसका वीडियो अनुपम खेर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है जो कि काफी पसंद किया जा रहा है।Bageshwar Dham

अनुपम खेर ने पोस्ट करते हुए लिखा—
ये हमारा सौभाग्य रहा कि बागेश्वर धाम सरकार मुझसे और ख़ासकर माँ दुलारी से मिलने हमारे ऑफिस आये।सब लोग उनसे मिलकर, उनकी अच्छी बातें सुनकर, उनकी बेबाक़ हंसी सुनकर बहुत खुश भी हुए और कृतार्थ भी।सनातन के प्रति ऐसी सद्भावना से मन प्रफुल्लित हुआ! माँ ने आशीर्वाद लिया भी और दिया भी! जय बजरंग बली।Bageshwar Dham

Bageshwar Dham

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?