September 9, 2024

Bangladesh Violence : शेख हसीना के बेटे का बयान, कहा- मेरा परिवार देश को बचाते-बचाते थक चुका है

Bangladesh Violence

Bangladesh Violence : बांग्लादेश की हिंसा के बीच शेख हसीना (Sheikh Hasina) के बेटे का यान सामने आया है। शेख हसीना के बेटे सजीब जॉय का कहना है कि उनकी मां कभी बांग्लादेश नहीं लौटेंगी। उन्होंने कहा कि उनका परिवार हर बार देश को बचाते-बचाते थक चुका है।

उन्होंने कहा, ”कट्टरपंथी अब हिंदुओं और हिंदू मंदिरों पर हमले कर रहे हैं”

“मेरी मां ने बांग्लादेश की कायापलट कर दी। जब उन्होंने सत्ता संभाली तो इसे एक विफल और गरीब देश माना जाता था। आज तक इसे एशिया के उभरते हुए देशों में से एक माना जाता था।”

“मेरा परिवार तीन बार, तीन तख्तापलट से गुजर चुका है, इसके बाद हमारा काम हो गया। देश अब अपनी समस्याओं से खुद निपट सकता है।”

Happy Ganesh Chaturthi 2024 7 behaviors that self-respecting men Glimpse of Mahakal Shahi Sawari 2024 Ujjain 2024 Paris Paralympics आज का राशि फळ