Bhopal Navratri Special : इस दिनों पूरें देश में मां के नवरात्रि बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाए जा रहे है।देवी मां की झांकिओं की धूम आपको हर गली चौराहे पर देखने को मिल सकती है।अगर बात करें ,मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ,तो भोपाल में भी आपको इसका एक अलग नया रंग ही देखने को मिलेगा।जी हां भोपाल में माता रानी के नवरात्रों में मां दुर्गा की झांकियों को कई थीम में सजाया गया है।Bhopal Navratri Special
नवरात्रि में बरखेड़ा पठानी में करें वैष्णो देवी की तीन पिंडियों के दर्शन
भोपाल के बरखेड़ा पठानी में नवरात्रि में देवी मां की झांकी में वैष्णों देवी और खाटूश्याम का दरबार लगाया है।इस झांकी में भक्तगण आदिशक्ति मां के साथ ही वैष्णो देवी की तीन पिंडियों के दर्शन कर रहे हैं।
टीला जमालपुरा की में बना रामलोक झांकी
टीला जमालपुरा की झांकी की बात करें तो इस झांकी में तो पूरा का पूरा रामलोक बनाया ही बना दिया गया है। बता दे इस – झांकी में 60 मूर्तियों के साथ ही माता देवी के दर्शन हो रहे हैं। Bhopal Navratri Special
विजय मार्केट बीएचईएल में देवी मां के साथ बाबा अमरनाथ दर्शन
विजय मार्केट बीएचईएल में बाबा अमरनाथ की झांकी सजाई गई है, यहां मातारानी के साथ ही बाबा बर्फानी के दर्शन भक्तगण कर रहे हैं, इस झांकी में प्रवेश करते ही आपको अमरनाथ जैसी ठड़क का एहसास होना शुरू हो जाएगा। Bhopal Navratri Special
एमपी नगर जोन-2 में यूपी के नागचंद्रेश्वर की झलक
एमपी नगर जोन-2 की झांकी में यूपी के नागचंद्रेश्वर की झलक देखने को मिल रही है. इस झांकी में मां दुर्गा के साथ भगवान राम का स्वरूप सजाया गया हैBhopal Navratri Special