September 16, 2024

Bhopal News :70 वीं शंकर व्याख्यान माला 17 को, पद्मभूषण श्रीएम का होगा संवाद

Bhopal News

Bhopal News :70 वीं शंकर व्याख्यान माला 17 को, पद्मभूषण श्रीएम का होगा संवाद अद्वैत वेदान्त आधारित विषयों पर 2018 से प्रतिमाह हो रही व्याख्यानमाला संस्कृति विभाग के आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा आचार्य शंकर के जीवन ,दर्शन एवं अद्वैत वेदांत के लोकव्यापीकरण हेतु वर्ष 2018 से निरंतर प्रतिमाह शंकर व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के पूज्य साधु- संतों,विद्वानों,भारतीय ज्ञान परंपरा के मनीषियों ने अद्वैत वेदांत के विभिन्न समसामयिक विषयों पर अपना संवाद एवं विचार प्रस्तुत किए हैं। Bhopal News


जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास के न्यासी सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि व्याख्यानमाला की कड़ी में 17 एवं 18 अगस्त,2024 सायं 06 बजे से भारत भवन में दो दिवसीय एकात्म पर्व के अन्तर्गत 70वीं शंकर व्याख्यानमाला एवं एकात्म संवाद का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पहले दिन ‘शक्ति एवं अद्वैत‘ विषय पर द सत्संग फाउंडेशन के पद्मभूषण श्रीएम सारस्वत प्रबोधन देंगे, एवं सुश्री माधवी मधुकर झा द्वारा आचार्य शंकर विरचित देवी स्तोत्रों का गायन किया जायेगा।
वहीं दूसरे दिन 18 अगस्त, 2024 को एकात्म संवाद अंतर्गत श्रीएम के साथ प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता, निर्देशक नितीश भारद्वाज एकात्म संवाद का आयोजन किया जायेगा।

ज्ञात हो कि पद्म भूषण श्री एम (श्री मुमताज़ अली खान) प्राचीन नाथ परंपरा के आचार्य, समाज सुधारक, शिक्षाविद , लेखक एवं वैश्विक वक्ता है। आपने गुरु महेश्वरनाथ के साथ हिमालय में दीर्घकाल तक भ्रमण उपरांत, गुरु आज्ञा अनुसार, भारत वर्ष के महान चिंतको और गुरुओं से अन्य परम्पराओं एवं ग्रंथों की शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने आध्यात्मिक साधकों के लिए 20 वर्ष पहले द सत्संग फ़ाउण्डेसन की स्थापना की। वर्ष 2020 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया। Bhopal News

अभी तक आयोजिक की गईं व्याख्यानमाला में पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री श्री विधुशेखर भारती सन्निधानम, पूज्य शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती स्वामीगल, श्री श्री रविशंकर, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि और स्वामी तेजोमयानंद सरस्वती, वेदांत सोसायटी अमेरिका के प्रमुख स्वामी सर्वप्रियानन्द जी जैसे विश्व भर के प्रतिष्ठित आचार्य सम्मिलित हुए। ज्ञात हो कि अभी तक 69 व्याख्यानमाला आयोजित हो चुकी हैं। Bhopal News

कोविड के दौरान भी निरंतर जारी रही व्याख्यानमाला

2018 से प्रारंभ हुई व्याख्यानमाला सतत जारी है, कोविड -19 के दौरान भी व्याख्यानमाला को ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से प्रसारित किया गया, तदोपरांत व्याख्यानमाला का आयोजन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा रहा है। Bhopal News

स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मोत्सव Psychology के अनुसार ये संकेत बताते है सामने वाला आपके प्यार में है या नहीं 23 सितंबर को बुध का कन्या राशि में गोचर कैसे बढ़ाएं अपनी Value 5 habits of successful people that can make you rich