December 7, 2024

Bhopal News : गोविंदपुरा विधानसभा वार्ड 74 में कॉलोनियों के विकास की खुली पोल, जनता हो रही परेशान

Bhopal News

भारी बारिश होने से 74 पुण्य धाम कॉलोनी, श्री राधा कृष्णापुरम कॉलोनी की जनता हो रही परेशान

Bhopal News :भोपाल में भारी बारिश होने के कारण वार्ड नंबर 74 पुण्य धाम कॉलोनी, श्री राधा कृष्णापुरम कॉलोनी की जनता हो रही परेशान। जनता से झूठे वादे कर नेता चुनाव के बाद हो गए गुल। जनता की सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है .अधिकारी और नेता जनता की व्यवस्था देखने नहीं आ रहे है .धरातल पर निरंतर विकास के नाम पर जनता को ठगने का काम कर रहे नेता और अधिकारी । पार्षद ने चुनाव के टाइम किए थे जनता से प्रमुख वादे रोड, पानी, सड़क, लाइट के वादे, वोट लेने के बाद जनता के बीच अब नहीं आते पार्षद। अपने फायदे के लिए बड़े नाले को सकड़ीयकरण कर नेताओं अधिकारियों ने अपना-अपना फायदा देखा और सारा पानी जनता के बीच पहुंचा।Bhopal News

कॉलोनी में जनता के घरों पर भर रहा है पानी

कॉलोनी में जनता के घरों पर भर रहा है पानी, कोई भी अधिकारी को फोन लगाने पर कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है जिससे जनता कई दिनों से परेशान हो रही है। आए दिन जीव जंतुओं का डर और बिजली का डर हमेशा लगा रहता है। नेता और ना ही अधिकारी फोन उठा रहे हैं जनता अपने दिनचर्या कार्य में कोई काम नहीं कर पा रही है। पुरी कॉलोनी जल मग्न हो गई है जहां स्मार्ट सिटी के नाम पर वाहवाही लूट रहे अधिकारी और नेता, लेकिन धरातल पर विकास के नाम पर जनता को ठगा जा रहा है। बड़े नाले को सकड़ीयकरण कर नाले में जल भराव की स्थिति उत्पन्न कर जनता को परेशान करने की कोशिश में है अधिकारी, मानव अधिकार के माध्यम से कोई जनता की सुनवाई नहीं कर रहा है। जल भराव के कारण कई कॉलोनी रहवासी हो रहे परेशान, राधा कृष्णापुरम कॉलोनी, प्रतिभा सिटी, पुण्य धाम कॉलोनी की जनता हो रही परेशान. न ही सरकार के द्वारा कोई मुआवजा की व्यवस्था जनता के लिए की जा रही है।Bhopal News

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?