December 8, 2024

Bhopal News : देवी मां की आराधना से सराबोर हुई पत्रकार कॉलोनी

Bhopal News

Bhopal News : भोपाल, पत्रकार कॉलोनी में 9 दिन तक माता के दरबार में विभिन्न विभिन्न भव्य भक्तिमय आयोजन किए गए। 7 और 8 अक्तूबर को पारंपरिक गरबे का आयोजन किया गया। जिसमे रंग बिरंगे सुंदर पोशाकों से सजी मातृ शक्तियों और पारंपरिक गरबा गीतों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । सोमवार को पत्रकार कॉलोनी स्थित कम्युनिटी हॉल में भव्य विराजी मां दुर्गा जी की झाकी में गरबा आराधना में मुख्य अतिथि माननीय उपमुख्यमंत्री जी की धर्म पत्नी रेनू जगदीश देवड़ा जी और रुचि सिंह राजपूत जी भी पधारी। सभी के साथ मिल मां की गरबा आराधना भी की और बहुत सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं द्वारा आयोजित इतना भव्य आयोजन ,भक्तिमय वातावरण, और सफल प्रबंधन सभी के लिए उदारहण है।Bhopal News

वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव ने अपने आशीर्वचनों किया अनुग्रहित
कार्यक्रम में दूसरे दिन वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव जी ने आपने आशीर्वचनों से सभी को अनुग्रहित किया।जहां कार्यक्रम को राम दरबार का भव्य रूप प्रदान किया गया और भारत माता के स्वरूप को प्रस्तुत कर देशभक्ति की भावना का संदेश भी दिया गया। राम सीता लक्ष्मण हनुमान भारत मां की मनमोहक छवि ने सभी का मन मोह लिया।

महाआरती में मां को लगया छप्पन भोग

गरबा उत्सव में 9 अक्टूबर को और महा आरती कर मां को छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया। ग्राम्या एप्सलुट के संचालक एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर पंकज शुक्ला एवं अजय मिश्रा के द्वारा प्रसादी का वितरण किया गया।Bhopal News

नगर निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी बोले, गरबों के आयोजनों में फिल्मी गीत नहीं पारंपरिक गीतों पर नाचना चाहिए

वहीं नन्हे मुन्ने बच्चो की आध्यात्मिक नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया । नगर निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी जी ने कहा कि गरबों के आयोजनों में फिल्मी गीत नहीं बल्कि पारंपरिक गीतों का ही समावेश होना चाहिए,ये मां की आराधना है इसे आराधना जैसे ही करना चाहिए । उन्होंने बताया कि हमारी परंपरा और संस्कृति सभी के लिए उदाहरण प्रस्तुत करती हैं तो हम सबको उसका निर्वहन अच्छी तरह से करना चाहिए ताकि आने वाली पीढियां को भी हम एक अच्छा संदेश दे सके और उनके लिए एक अच्छा और भक्तिमय वातावरण निर्मित कर सके।

महिला द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा
उन्होंने महिलाओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि नारी शक्ति अगर ठान ले तो कुछ भी कर सकती है , उन्होंने कहा कि नारियों के ऊपर ही हमारी संस्कृति और परंपराओं को संजोए रखने और आगे हस्तांतरित करने का सबसे बड़ा दायित्व है । योगाचार्य पवन गुरु के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या लोग उपस्थित थे ।
आयोजन में पत्रकार कॉलोनी की महिलाओं सहित अन्य महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
इस आयोजन में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जी की पत्नी श्रीमती रेनू देवड़ा, किशन सूर्यवंशी अध्यक्ष नगर निगम, परशुराम ब्रह्मण संघ के युवा अध्यक्ष अजय मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार महेश श्रीवास्तव जी,आर सी साहू, दूरदर्शन की जानी मानी एंकर पूर्वा त्रिवेदी जी भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा उत्सव समिति पत्रकार कॉलोनी श्रीमती ममता गुरु और अपर्णा व्यास के द्वारा सभी के सहयोग से एक कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान किया है । Bhopal News

इसमेंसभी माननीय अतिथिगणों ने इस अदभुद नौ दिन तक चलने वाले आयोजन की भरपूर प्रशंसा की, पूरा आयोजन सिर्फ महिलाओं द्वारा आयोजित सनातनी धर्म का उद्देश्य भी पूर्ण होता है अदभुद भक्तिमय आयोजन पत्रकार कॉलोनी स्थित कम्युनिटी हॉल झांकी मे प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ किया जाता है ।Bhopal News

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?