Bhopal News : नवरात्रि के अवसर पर भोपाल में जगह – जगह धार्मिक आयोजन हो रहे है। ऐसे पत्रकार कॉलोनी में लिंक रोड न. 3 की भाई रतन कुमार भवन मां की भव्य झाकी में 8 अक्टूबर को शाम 7 बजे प्रभु श्री राम माता सीता भ्राता लक्ष्मण भक्त हनुमान साथ पधारे ।
राम दरबार के भव्य स्वागत में राम सीता का सब ने स्वागत किया.साथ ही, देवी मां की अराधना कर गरबा खेला,गरबा खेलते समय लोगों ने खूब झूम -झूम कर आंनद उठाया ।Bhopal News
सभी ने श्री राम के झंडे अपने हाथों में लेकर जय जयकार के साथ डांस किया ।Bhopal News