September 9, 2024

Bhopal : 3 अगस्त को विविधा कला द्वारा श्री राम महिमा कार्यक्रम का आयोजन

Bhopal

अयोध्या में 500 वर्षों बाद भव्य मंदिर निर्माण की उपलक्ष राम महिमा कार्यक्रम

Bhopal : विविधा कला एवं सांस्कृतिक समिति भोपाल के द्वारा भगवान श्री राम के अयोध्या में 500 वर्षों बाद भव्य मंदिर निर्माण की उपलक्ष में भारत के संपूर्ण जनमानस के लिए विविधा द्वारा रामचरितमानस पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन रविंद्र भवन भोपाल के हंसध्वनि सभागार में होने जा रहा है इस आध्यात्मिक एवं धार्मिक कार्यक्रम का नाम श्री राम महिमा रखा गया है इस कार्यक्रम में हमारी वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी के लिए भगवान श्री राम के चरित्र का चित्रण दिखाया जाएगा|  इस कार्यक्रम की परिकल्पना विविधा की अध्यक्ष जो प्रसिद्ध कोरियोग्राफर कत्थक नृत्यांगना अभिलाषा तिवारी तथा सुप्रसिद्ध संगीतकार अभय तिवारी ने की है | Bhopal

श्री राम महिमा नृत्य नाटिका के परिदृश्य की पटकथा पंडित गोविंद शास्त्री ज्योतिषाचार्य ने लिखी है एवं अपना स्वर भी दिया है| इस कार्यक्रम में संस्था ने विविधा रत्न सम्मान का भी आयोजन किया है विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, समाज को नई दिशा देने वाले, आत्मनिर्भर बनाने वाले श्रेष्ठ पुरुषों का चयन किया है जिन्हें विविधा रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा l इस कार्यक्रम में 250 से अधिक छात्राएं अपनी प्रस्तुति देंगे जिनका आयु वर्ग 4 वर्ष से लेकर 67 वर्ष तक है जिसमें स्त्री पुरुष तथा बच्चे सभी शामिल है| कार्यक्रम शाम 6:00 प्रारंभ होगा| प्रवेश निशुल्क है।Bhopal

Happy Ganesh Chaturthi 2024 7 behaviors that self-respecting men Glimpse of Mahakal Shahi Sawari 2024 Ujjain 2024 Paris Paralympics आज का राशि फळ