December 7, 2024

Bhopal : ‘व्याख्यान एवं रचनापाठ’ आज शाम, डॉ. आनंद कुमार करेंगे अध्यक्षता

Bhopal

Bhopal : साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह में ‘व्याख्यान एवं रचनापाठ’ दिनांक 2 अगस्त, 2024 को सायं 7.00 बजे से गुप्ता गार्डन, शासकीय महाविद्यालय के पास, सागर-भोपाल रोड, बेगमगंज, जिला-रायसेन (म.प्र.) में आयोजित है।
प्रथम सत्र की अध्यक्षता डॉ. आनंद कुमार सिंह करेंगे एवं डॉ. मुकेश कुमार मिश्रा व्याख्यान देंगे। Bhopal

द्वितीय सत्र में प्रदीप सोनी ‘शून्य’, दिनेश याज्ञिक, मुकेश शांडिल्य, प्रतीक चैहान, रुद्र प्रताप, लव कुमार यादव, संगीता सरल, डॉ. प्रार्थना पण्डित अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। स्थानीय संयोजक एवं संचालक के रूप में नीतेश व्यास रहेंगे। Bhopal

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?