November 1, 2024

Lawrence Bishnoi : बिश्नोई समाज का सलमान खान पर आरोप,लॉरेंस की धार्मिक भावनाएं हुई है आहत

Lawrence Bishnoi

सलमान से जान के बदले 5 करोड़ की मांग

Lawrence Bishnoi : बिश्नोई समाज का सलमान खान पर आरोप,लॉरेंस की धार्मिक भावनाएं हुई है आहत लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान को लेकर हर दिन एक नया अपडेट सामने आ रहा है। सलमान खान को ताजा धमकियां मिलने और जान के बदले 5 करोड़ की मांग करने के बाद सलमान खान की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

लॉरेंस बिश्नोई ने बिश्नोई समाज के सबसे बड़े धर्मस्थल मुकाम मुक्तिधाम में जाकर माफी मांगने की शर्त रखी है। वहीं मामले को लेकर मुकाम मुक्तिधाम के लोग भी सलमान को दोषी मानता है। कहा जा रहा है लॉरेंस का परिवार 1977 से धर्म की सेवा में रहा है और पूरे देश में काम किया है।

सलमान अगर वहां जाकर माफी मांगते हैं तो समाज के लोग उन्हें माफ करने के बारे में सोच सकते हैं। यहां के लोगों का यह भी कहना है कि लॉरेंस धार्मिक है और उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। आपको बता दें कि बिश्नोई समाज सबसे बड़ा धार्मिक स्थल मुकाम मुक्तिधाम राजस्थान के बीकानेस में स्थित है।Lawrence Bishnoi

जानें, किस का अवतार है भगवान धन्वंतरि ,क्यों होती है धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा मरने के बाद स्वर्ग पहुंची महिला,ने ऐसा क्या देखा ,कि फिर से हुई जिंदा ? दिवाली की रात उल्लू दिखने के ये है , शुभ संकेत क्या है धनतेरस पर पूजा और खरीददारी करने का शुभ मुहूर्त ? कार्तिक के महीने में गलती से भी न करें इन 2 चीजों का दान