September 9, 2024

BKTC अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पायलट बाबा के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की

हरिद्वार 25 अगस्त। जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी पायलट बाबा के ब्राह्मलीन हो जाने के पश्चात बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने हरिद्वार पहुंचकर पायलट बाबा की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनकी उत्तराधिकारी योग माता केको आइकाव से आशीर्वाद लिया। साथ ही उनकी दोनों शिष्याओं और ट्रस्ट की महामंत्री साध्वी श्रद्धा गिरी व साध्वी चेतना नंद गिरी से भेंट कर उन्हें सांत्वना  प्रदान दी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पायलट बाबा ने जिस निष्ठा के साथ देश की सेवा की उसी समर्पण भाव के साथ सनातन हिंदू धर्म की पताका को विदेशों में फहराया उनके ब्रह्मलीन हो जाने के पश्चात सनातन धर्म को एक अपूर्णिय क्षति हुई है।

Happy Ganesh Chaturthi 2024 7 behaviors that self-respecting men Glimpse of Mahakal Shahi Sawari 2024 Ujjain 2024 Paris Paralympics आज का राशि फळ