December 8, 2024

Shahrukh Khan : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी

Shahrukh Khan

Shahrukh Khan : सलमान खान के बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है.शाहरुख खान को धमकी देने वाले आरोपी ने एक्टर की प्रोडक्शन कंपनी में कॉल किया था.अब खबरें आ रही हैं कि आरोपी फैजान खान को रायपुर से हिरासत में ले लिया गया है.उससे पूछताछ की जा रही है कि इस तरह से फोन करने के पीछे क्या उद्देश्य था या फिर इन सब के पीछे कोई गैंग तो नहीं है.Shahrukh Khan

वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी ने धमकी भरा कॉल कर 50 लाख रुपये की डिमांड की थी.मामले को मुंबई पुलिस ने गंभीरता से लिया है। आपको बता दें कि बाबा सिद्धिकी की हत्या के बाद सलमान खान को कई धमकियां मिल चुकी हैं वहीं सलमान के अलावा शाहरुख भी बाबा सिद्धिकी के काफी नजदीक थे। सलमान और शाहरुख के बीच पैचअप भी बाबा सिद्धिकी ने ही कराया था।Shahrukh Khan

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?