November 1, 2024

Canada PM : कनाडा के पीएम को भारी पड़ा भारत से उलझना

Canada PM

Canada PM : भारत से उलझने के बाद कनाडा के पीएम ट्रूडो की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। लिबरल सांसदों ने पार्लियामेंट हिल पर इकट्ठा होकर ट्रूडो के इस्तीफे की मांग की है और उन्हें 28 अक्टूबर तक इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया है। जिसके बाद बंद कमरे में एक बैठक हुई थी, जिसमें असंतुष्ट सांसदों ने जस्टिन ट्रूडो को अपनी शिकायतें बताईं, जिससे पार्टी के भीतर पनप रहा असंतोष खुलकर सामने आ गया है।

वहीं कनाडा में दो गैंगस्टर्स ने रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या का दोष कबूल कर कनाडा के आरोपों की पोल खोल दी है, जिसमें कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की भारत के खिलाफ अनुचित आरोप शामिल हैं। अब, मलिक और निज्जर की हत्याओं के पीछे क्या राजनीति और गैंगस्टर कनेक्शन है, इसकी जांच की मांग उठ रही है।Canada PM

जानें, किस का अवतार है भगवान धन्वंतरि ,क्यों होती है धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा मरने के बाद स्वर्ग पहुंची महिला,ने ऐसा क्या देखा ,कि फिर से हुई जिंदा ? दिवाली की रात उल्लू दिखने के ये है , शुभ संकेत क्या है धनतेरस पर पूजा और खरीददारी करने का शुभ मुहूर्त ? कार्तिक के महीने में गलती से भी न करें इन 2 चीजों का दान