December 7, 2024

New justice Statue : लेडी ऑफ जस्टिस की मूर्ति में हुए बदलाव,आंखों से हटी पट्टी, हाथ में तलवार की जगह संविधान

New justice Statue

New Justice Statue : आपने हमेशा मूवी और सीरियल की अदालतों में जज के पास खड़ी न्याय की देवी को तो जरुर देखा ही होगा ,आंखों में बंधी काली पट्टी एक हाथ में तराजू साथ दूसरें हाथ में तलवार, पर आपको बता दें, अब न्याय की मूर्ति बदल चुकी है । जी हां,सुप्रीम कोर्ट में न्याय की देवी की आंखों से काली पट्टी को हटा दिया गया है। साथ ही, हाथ में तलवार की जगह संविधान की किताब को लिए हुए है। यह एक बहुत बड़ा बदलाव है । क्ह क्या हम इस बदलाव को देखकर यह कह सकते है कि अब भारत का कानून अंधा नहीं है।New justice Statue

2023 में बनाई गई ये नई न्याय की देवी

सूत्रों के अनुसार यह न्याय की देवी की नई प्रतिमा पिछले साल बनाई गई थी ।और इसे अप्रैल 2023 में नई जज लाइब्रेरी के पास रखा गया था। बताया जा रहा है, यह मूर्ति लगाने की पहल चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की है।New justice Statue

इस नई न्याय की देवी की कुछ खास विशेषताएं

इस मुर्ति की पहली विशेषता की बात करें तो यह मूर्ति सफेद साड़ी पहने हुए है। साड़ी भारतीय परिधान है । यह मुर्ति अपने सिर पर मुकुट लगाए हुए है।साथ ही माथे पर बिंदी ,कान और गले में भारतीय आभूषण पहने हुए है।और एक हाथ में तराजू तो दूसरे हाथ में संविधान की किताब पकड़े है। और एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि अब इस न्याय की मुर्ति की आंखों से काली पट्टी हटा दी गई है।New justice Statue

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?