December 7, 2024

China LAC Patrolling Agreement : विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले,चीन के साथ LAC पर गश्त समझौते का मतलब ये नहीं

China LAC Patrolling Agreement

China LAC Patrolling Agreement : चीन के साथ LAC पर गश्त समझौते का मतलब ये नहीं कि सब कुछ सुलझ गया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएसी पर गश्त को लेकर चीन के साथ हुए समझौते का यह मतलब नहीं है कि दोनों देशों के बीच मुद्दे सुलझ गए हैं। हालांकि सैनिकों के पीछे हटने से अगले कदम पर विचार करने का मौका मिला है, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने समझौते का श्रेय सेना को दिया है।China LAC Patrolling Agreement

जिसने बहुत ही अकल्पनीय परिस्थितियों में काम किया। आपको बता दें कि LAC पर गश्त को लेकर हुए समझौते के बाद भारत-चीन के बीच पिछले चार साल से चल रहा तनाव अब धीरे-धीरे खत्म होता दिख रहा है। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों की डिसइंगेजमेंट शुरू हो गई है।China LAC Patrolling Agreement

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?