December 8, 2024

CM Atishi : मैं दिल्ली के एक बड़े प्राईवेट स्कूल में पढ़ी हूं इतनी शानदार बिल्डिंग उस स्कूल की भी नहीं थी जितनी इस स्कूल की है :CM आति​शी

CM Atishi

CM Atishi : दिल्ली सरकार ने मंडावली के सर्वोदय कन्या विद्यालय में एक अत्याधुनिक अकादमिक ब्लॉक का उद्घाटन किया। साथ ही दिल्ली की सीएम आतिशी ने स्कूल में पढ़ रहें बच्चों के माता पिता से स्कूल की बिल्डिंग को घूमने का आग्रह किया । साथ ही उन्होंने कहा , मैं दिल्ली के एक बड़े प्राईवेट स्कूल में पढ़ती थीलेकिन इतनी शानदार बिल्डिंग उस प्राईवेट स्कूल की भी नहीं थी जितनी अच्छी बिल्डिंग का आज हम उद्घाटन कर रहे हैं।

64 कमरों की ये बिल्डिंग जिसमें 9 labs हैं। योग और Vocational training के लिए भी lab है, वहीं बच्चों को ऊपर जाने के लिए इस सरकारी स्कूल में लिफ्ट तक लगी है।CM Atishi

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?