December 7, 2024

CM Helpline : CM मोहन यादव 28 अक्टूबर को समाधान ऑनलाइन दौरान सीएम हेल्पलाइन की करेंगे समीक्षा

CM Helpline

CM Helpline : आज जनता की समस्या के समाधान के लिए मध्यप्रदेश में शुरू की गई सीएम हेल्प लाइन पर शिकायतें का दर बढ़ती जा रही है। 7.31 लाख से ज्यादा शिकायतें हेल्पलाइन में पेडिंग पढ़ी हैं। जिसमें से 3.39 लाख शिकायत सरकार द्वारा तय की गई सौ दिन की टाइम लिमिट पार कर चुकी हैं। इन ऐसे में अब CM मोहन यादव 28 अक्टूबर को कलेक्टरों के साथ समाधान ऑनलाइन के दौरान सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करेंगे।CM Helpline

लोक सेवा प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की कम्प्लेंट के समाधान में हो रही देर पर सभी विभाग प्रमुखों व कलेक्टरों को पत्र लिखकर इसमें फुर्ती लाने को बोला है प्रमुख सचिव ने सौ दिन की टाइम लिमिट में शिकायतों के निराकरण पर फोकस करने को कहा है।CM Helpline

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?