December 8, 2024

CM Yogi Adityanath : एक औसत युवा के प्रतिदिन 6 घंटे डिजिटल प्लैटफॉर्म पर बीतते हैं : मुख्यमंत्री योगी

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में गोमती पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन किया। आपको बता दे,आज से 17 नवंबर तक रहेगा।इसी दौरान सीएम योगी ने डिजिटल युग के बारे में कहा, तकनीक का इस्तेमाल पहले मनुष्य करता था लेकिन आज हम उस स्थिति में है जब तकनीक खुद हमारा इस्तेमाल कर रही है.एक औसत युवा के प्रतिदिन 6 घंटे डिजिटल प्लैटफॉर्म पर बीतते हैं। अगर ये समय वे किसी सार्थक प्रयास के लिए लगाए तो ये उसके लिए, उसके स्वास्थ्य, समाज और राष्ट्र के लिए भी उपयोगी हो सकता है। यही कारण है कि अच्छे लेखकों की कृतियों के प्रति आम जनमानस का जो रुझान होना चाहिए उसमें कमी देखने को मिली है।CM Yogi Adityanath

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?