September 9, 2024

Bihar News : कांस्टेबल पत्नी के साथ,अपने दो बच्चों और मां की हत्या कर किया सुसाइड

Bihar News

बिहार के भागलपुर में मंगलवार को हडक़ंप मच गया, जब बीच शहर में पुलिस लाइन के अंदर एक सिपाही का पूरा परिवार मृत पाया गया। बताया जा रहा है कि ये हत्या महिला सिपाही के पति ने की है। आरोपी पति ने महिला सिपाही नीतू कुमारी, अपने दो बच्चे, अपनी मां को कि हत्या कर ।  खुद भी आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक पता चला है। Bihar News

महिला सिपाही नीतू कुमारी के दो बच्चे और उनकी सास की गला काटकर हत्या की गई है, जबकि नीतू कुमारी की ईंट से कूच-कूच कर हत्या की गई पुलिस ने यहां से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, लेकिन उसमें लिखी गई बातों को औपचारिक तौर पर सामने नहीं ला रही है। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में पति ने सिपाही पत्नी के अवैध संबंधों की बात की है। अवैध संबंध किससे है, यह अभी छिपाया जा रहा है।Bihar News

मूल रूप से बक्सर की रहने वाली नीतू कुमारी 2015 बैच की बिहार पुलिस कांस्टेबल थीं। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन अब कुछ समय से पति को अपनी पत्नी पर शक हो रहा था। किसी से अवैध संबंध की बात पर पति लगातार झगड़ा कर रहा था। भागलपुर एसएसपी ने स्वीकार किया कि सुसाइड नोट में किसी से अवैध संबंध का जिक्र है। उन्होंने कहा कि अब यह जानकारी सामने आ रही है कि पिछले कई दिनों से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था। कल शाम में भी झगड़ा हुआ था।Bihar News

Happy Ganesh Chaturthi 2024 7 behaviors that self-respecting men Glimpse of Mahakal Shahi Sawari 2024 Ujjain 2024 Paris Paralympics आज का राशि फळ