Job Alert
CTET admit e-Card 2021 for all will be released in two phases

CTET admit e-Card 2021
CBSE announced that CTET Admit E-Card 2021 for all candidates will be released in two phases. on the first admit card you will exam date and on the second admit card students will get exam center details.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने पहली बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) CTET 2021 के लिए एडमिट कार्ड Admit card दो स्टेप्स में जारी किए जाने की घोषणा की है। बोर्ड द्वारा जारी की गई जानकारी में बताया गया है कि पहली स्टेप के सीटीईटी एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को अलॉटेड एग्जाम, शहर और एग्जाम डेट की जानकारी दी जाएगी, ताकि वे एग्जाम सेंटर के लिए ट्रैवल प्लान तैयार कर लें। इसके बाद, दूसरी स्टेप्स के सीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सेंटर और शिफ्ट के डिटेल्स जारी होंगे।
आप आज ctet.nic.in पर जाकार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।