December 7, 2024

Cyclone Dana : आज रात ओडिशा से टकराएगा साइक्लोन दाना,किन किन राज्यों में दिखेगा इसका असर

Cyclone Dana

Cyclone Dana : आज 24 अक्टूबर आधी रात करीब 2 बजे चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ओडिशा के तट से टकराने की संभावना है इस लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) चेतावनी दी है। इसका प्रभाव पश्चिम बंगाल पर भी होगा। आपको बता दे, तटीय इलाकों 70kmph की रफ्तार से हवाएं चल रही है। ओडिशा में साइक्लोन दाना की हवा की रफ्तार 100-110 किमी प्रति घंटा से बढ़कर 120 किमी प्रति घंटा होने की संभावना है।Cyclone Dana

लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाने का काम

इस दौरान लोगो की सुरक्षा के लिए, आधिकारिक बयान में बोला गया है। कि ओडिशा सरकार 14 जिलों के 3 हजार गांवों से लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाने का काम कर रही है. साथ ही ,ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने इस तूफान से लड़ने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. वही दाना को लेकर ओडिशा के अधिकारियों ने 24 अक्टूबर तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करने के लिए घोषणा की गई है।Cyclone Dana

इन राज्यों पर होगा साइक्लोन ‘दाना’ का असर

साइक्लोन ‘दाना’ का असर आपको इन 7 राज्यों में देखने को मिलेगा । इसमें सबसे पहला राज्य ओडिशा है ,इसके बाद पश्चिम बंगाल  ,आंध्र प्रदेश. झारखंड, छत्तीसगढ़ ,तमिलनाडु ,बिहार है।Cyclone Dana

सुरक्षा को देखते हुए पुरी में यात्रा करने से बचने को कहा

इस तूफान के कारण पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को भी पुरी में यात्रा करने के लिए मना किया गया है। साथ ही मछुआरों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी है।Cyclone Dana

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?