December 3, 2024

Datia: बिजली विभाग की लापरवाही से बस में फैला करंट, ड्राइवर व सवारियों ने नीचे कूदकर बचाई अपनी जान

Datia: बिजली विभाग की अधिकांश केबलें रास्तों पर नीचे लटकती हैं। जिस कारण आये दिन हादसे होते रहते हैं इसी लापरवाही के कारण आज एक हादसा होते—होते बचा। नगर पालिक के सामने सेंवढ़ा जा रही बस खम्बे की केवल नीचे होने से बस केवल से टकरा गई।

केबल टकराने से बस में तेज करंट फैल गया। बस में करंट फैलते ही किसी तरह ड्राइवर व सवारियों ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। अगर जरा सी देर और हो जाती तो निश्चित ही बड़ा हादसा हो जाता। जिसकी जानकारी जब सिविल लाइन थाना पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर तत्काल लाइट बंद कराकर बस से केबल को हटाया। जिससे यह बड़ा हादसा टल गया।

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?