October 4, 2024

Datia Big Breaking : पुरानी दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत, 2 घायल

datia

Datia Big Breaking : खलकापुरा पुराने फिल्टर के पास पन्ना टेंट हाउस के सामने पुरानी की दीवार गिरने से 9 लोगों के दबे होने की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस के आला अफसरों द्वारा घायलों का रेस्क्यू किया गया।

टीम ने रेस्क्यू कर अब तक 7 लोगों के शव निकाला है। मृतकों में 3 महिलाएं, और 4 युवकों के निकाले गए शव। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी। 2 घायल युवकों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। चंबल आईजी सुशांत कुमार सक्सेना ने राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया।

जानें मूंलाक 4 के जातकों का स्वभाव जानें,मूलांक 2 के जातको का स्वभाव जानें,मिथुन राशि के जातकों का अक्टूबर महीने का राशिफल जानें ,वृष राशि के जातकों का अक्टूबर का मासिक राशिफल मूलांक 10 के जातकों का स्वभाव