Datia News : ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जिला मुख्यालय दतिया किला चौक से आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा के आयोजन से शहर राष्ट्र ध्वज तिरंगे के रंग में रंगा था। इस अवसर पर जिला स्तर के साथ-साथ जिले की समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा में कलेक्टर संदीप कुमार माकिन तथा पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए, जिला स्तर पर आयोजित रैली में स्थानीय समस्त शासकीय, अशासकीय महाविधालय एवं हाई स्कूल तथा हाई सेकेण्ड्री स्कूल के छात्र-छात्रायें सम्मिलित रहें। Datia News
इस अवसर पर तिरंगा यात्रा का भव्य एवं विशाल कार्यक्रम ‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा’ जैसे सुमधुर गीत तथा ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ जैसे नारों से देश भक्ति वातावरण से साराबोर हो गया था। तिरंगा रैली किला चौक से प्रारंभ होकर बिहारी जी मार्ग, तिगैलिया राजगढ़ चौराहा होते हुए, स्टेडियम ग्राउण्ड़ दतिया पर समाप्त हुई। इस रैली में मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, दतिया एसडीएम ऋषि कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी, जितेन्द्र शर्मा वाटर स्पोर्ट्स अधिकारी सहित संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं, विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने तिरंगा यात्रा में शामिल होकर शहर का भ्रमण किया। Datia News