October 4, 2024

Datia News: पुलिस ने ​दबिश देकर 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार

Datia News

Datia News : दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में झिरकाबाग बाईपास भूताका जंगल दतिया पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाए जाने पर 08 जुआरियो को पुलिस ने पकड़ा लिया है। Datia News

1. करण पुत्र भगवान दास वंशकार उम्र 32 वर्ष निवासी भदोरिया की खिड़की दतिया

2. अभिषेक पुत्र राकेश अहिरवार उम्र 19 साल निवासी लाल का ताल दतिया

3. करण पुत्र अर्जुन अहिरवार उम्र 21 साल निवासी लाल का ताल दतिया

4. कृष्ण पुत्र रामस्वरूप खटीक उम्र 20 साल निवासी भदौरिया की खिड़की दतिया

5. गोपाल पुत्र प्रकाश कुशवाहा उम्र 19 साल निवासी लाल का ताल दतिया

6. रवि पुत्र राकेश अहिरवार उम्र 24 साल निवासी लाल का ताल दतिया

7. निखिल पुत्र केशव अहिरवार उम्र 18 साल निवासी लाल का ताल दतिया

8. विशाल पुत्र मातादीन पटवा उम्र 28 साल निवासी भदोरिया की खिड़की दतिया  को मौके पर पकड़ कर आरोपीगण के कब्जे से कुल 12,250/- रूपये नगदी एवं 52 ताश के पत्तों की गड्डी जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। Datia News

जानें मूंलाक 4 के जातकों का स्वभाव जानें,मूलांक 2 के जातको का स्वभाव जानें,मिथुन राशि के जातकों का अक्टूबर महीने का राशिफल जानें ,वृष राशि के जातकों का अक्टूबर का मासिक राशिफल मूलांक 10 के जातकों का स्वभाव