Datia News : प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री एदल सिंह कंसाना स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल हुए। जहां उन्होंने ध्वजारोहण किया और एसपी, कलेक्टर के साथ परेड की सलामी ली। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कंसाना ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर शहरवासियों के उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश के अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से हमें यह आजादी मिली है। उन सभी के बलिदान को मैं नमन करता हूं। फिर उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया है इस कार्यक्रम के बाद वे अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। Datia News