Datia News : सड़क हादसे में मां बेटे की मौतदतिया से ग्वालियर की ओर जा रहे बाइक सवार मां बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है। दोनों मृतक ग्वालियर जिले के ग्राम रजोआ निवासी है । युवक अपनी मां को दतिया के कुरथरा गावं में लेने आया था।
उसी समय बाइक ग्राम उपराय के पास असंतुलित होकर डिवाइडर पर लगे माइलस्टोन से टकरा गई साथ ही मां बटे की मौत हो गई । सूचना मिलते ही मौके पर थाना गोराघाट पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को जिला चिकित्सालय में पीएम के लिए पहुंचा।थाना गोराघाट पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की।Datia News