टीचर स्कूल में पी रहे है दारू ,बच्चों के सवाल पूछने पर बच्चों से करते है मारपीट
Datia News : दतिया से एक और चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां टीचरों की करतूत थमने का नाम नहीं ले रही है।यह जो तस्वीर आप देख रहे हैं , यह भांडेर ब्लॉक सासुति के अंतर्गत की है. जहां एक टीचर महोदय स्कूल टाइम पर बच्चों को पढाने की जगह दारू के नशे में बच्चों को भी पीट रहा हैं । जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है। ऐसे टीचर पर जो बच्चों का भविष्य बिगाड़ रहे है। अधिकारी इन पर क्या संज्ञान लेते हैं यह भी देखने वाली बात होगी ,क्योंकि देखा गया है ऐसे टीचरों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती. बड़ी बात तो यह है कि बिना टाइम के स्कूल पहुंचते हैं और स्कूल की छुट्टी से पहले ही निकल जाते हैं ।Datia News