September 16, 2024

Datia News : अवैध हथियार की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था अपराधी, पुलिस ने धर दबोचा

Datia News

पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत गिरफ्तार किया आदतन अपराधी

Datia News : दतिया अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के कुशल मार्गदर्शन में व एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में बड़ौनी थाना प्रभारी दिलीप समाधियां के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे है धरपकड़ अभियान के तहत तहसील कार्यालय बडौनी की बाउण्ड्री बॉल के गेट के पास से आरोपी धीरज पुत्र विनय उर्फ सुल्टू यादव निवासी बडौनी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। Datia News

गिरफ्तार बदमाश आदतन अपराधी है,जिसके विरुद्ध गंभीर अपराध के प्रकरण पंजीबद्ध हैं। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिलीप समाधिया, उप.निरी. हिमांशु भार्गव, सउनि बलवीर सिंह गुर्जर, प्र.आर. महेन्द्र शर्मा, प्रआर. रामसिंह, आर.योगेन्द्र सिंह राजावत. आर.आनन्द, आर. सुरेन्द्र रावत की सराहनीय भूमिका रही। Datia News

स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मोत्सव Psychology के अनुसार ये संकेत बताते है सामने वाला आपके प्यार में है या नहीं 23 सितंबर को बुध का कन्या राशि में गोचर कैसे बढ़ाएं अपनी Value 5 habits of successful people that can make you rich