September 9, 2024

Datia News : ज्योति स्नान महोत्सव में सिंधी समाज के युवाओं ने जमकर किया डांस

Datia News

Datia News : सोमवार को सिंधी समाज की आस्था का पर्व ज्योति स्नान महोत्सव पर धूमधाम से भव्य चल समारोह सुबह  सुबह 11:00 बजे  ज्योति मंदिर गाड़ी खाना में शुरू हुआ। लगभग 4:30 तक सागर तालाब पर पहुंचा। इस दौरान बाहर से श्रद्धालु व संतजन भी दतिया ज्योति स्नान

पवित्र ज्योति को आकर्षक साज सज्जा श्रद्धाभाव से विराजमान कराकर निकाला

महोत्सव में शामिल हुए। भव्य चल समारोह में पवित्र ज्योति को आकर्षक साज सज्जा के बीच पूरी श्रद्धाभाव से विराजमान कराकर निकाला गया। इस दौरान जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग  में शामिल हुए। उन्होंने दिव्य ज्योति के दर्शन किए। चल समारोह का शहर में कई जगह-जगह स्वागत हुआ। इसके साथ की कई स्थानों पर पुष्पवर्षा भी की गई। Datia News

पाकिस्तान से आज सिंधी समाज के संत साई साधेराम साहब भी शामिल हुए

ज्योति स्नान महोत्सव के दौरान सिंधी समाज के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिए। डीजे की धुन पर युवा जमकर नृत्य करते नजर आए। इसी मार्ग से पवित्र ज्योति को निकाला गया। शाम को चल समारोह शहर के विभिन्ना मार्गों से होकर करन सागर तालाब पहुंचा। जहां पूरे विधिविधान से ज्योति को स्नान कराने की परंपरा पूरी की गई।इसी के साथ बैंड की धुन पर श्रद्धालु पूरे उत्साह से नाचते नजर आए। समारोह में शामिल अन्य बैंड भिलाई का धमाल बैंड के साथ चल समारोह के मुख्य मार्ग से निकला इस अवसर पर विशेष रूप से सिंधी समाज के पाकिस्तान से आज संत साई साधेराम साहब डबरा के संत बीरबल दास और लखनऊ के साई मोहनलाल दास साहिब विशेष रूप से शामिल रहे Datia News

Happy Ganesh Chaturthi 2024 7 behaviors that self-respecting men Glimpse of Mahakal Shahi Sawari 2024 Ujjain 2024 Paris Paralympics आज का राशि फळ