November 1, 2024

Datia News: अवैध शराब और हथियार के साथ पकड़ा आरोपी

Datia News

Datia News : दतिया में आदतन अपराधी राजबहादुर अहिरवार को अवैध शराब और हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। 100 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा आरोपी। बताया जा रहा है कि आरोपी रोनिजा जिला झांसी उत्तरप्रदेश का रहने वाला है आदतन अपराधी के पास एक 315 बोर का कट्टा और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है।Datia News

राजबहादुर के खिलाफ दर्ज हैं कई संगीन मामले को लेकर । पुलिस को लम्बे समय से थी राजबहादुर की तलाश। सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बरोनिया की कार्यवाही। Datia News

जानें, किस का अवतार है भगवान धन्वंतरि ,क्यों होती है धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा मरने के बाद स्वर्ग पहुंची महिला,ने ऐसा क्या देखा ,कि फिर से हुई जिंदा ? दिवाली की रात उल्लू दिखने के ये है , शुभ संकेत क्या है धनतेरस पर पूजा और खरीददारी करने का शुभ मुहूर्त ? कार्तिक के महीने में गलती से भी न करें इन 2 चीजों का दान