December 8, 2024

Delhi AQI today : वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में हुए स्कूल बंद,अभी तक कहा कितना रहा AQI,हुआ ग्रेप-4 लागू,

Delhi AQI today

Delhi AQI today : दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बहुत गंभीर रुप ले चुका है . सोमवार को हवा की गुणवत्ता का सूचकांक (AQI)494 बताया जा रहा है । जो की हमारे लिए बेहद ही घटक है ।आपको बता दे। इस सीजन का ये सबसे ज्यादा AQI है । ऐसे हालातों को देखते हुए दिल्ली की सीएम आतिशी 12 तक बच्चों की स्कूल की छुट्टी कर दी है।ऐसे में अब से छात्रों की ऑनलाइन क्लास लगेगी।

साथ ही मौसम विभाग की तरफ से आने वाले 5 दिन सभी को सावधान रहने की सलाह दी गई है।क्योंकि मौसम विभाग ने बताया है अगले 5 दिन कोहरा बहुत रहेगा इस लिए बाहर जाते समय सावधानी से गाड़ी वाहन चलाए ।

वायु प्रदूषण के कारण ग्रेप-4 लागू के बाद क्या क्या प्रतिबंध लगाए गए

दिल्ली में वायु प्रदूषण को देखते हुए ग्रेप-4 लागू कर दिया गया है ग्रेप -4 लागू होने क्या-क्या प्रतिबंध लगाए गए है चालिए आपको बताते है।
वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलता है इसलिए दिल्ली में ट्रकों को आने पर प्रतिबंध लगा दिया है ।वही एलएनजी ,सीएनजी और इलेक्ट्रिक व बीएस छह डीजल इंजन वाले ट्रक पर रोक नहीं लगाई गई है।

दिल्ली में आने वाले पंजीकृत छोटे व्यवसायिक वाहन पर भी रोक लगा दी गई है।

दिल्ली में पंजीकृत बीएस चार और इससे कम मानक के डीजल इंजन के मीडियम गुड्स व्हीकल (एमजीवी) और हैवी गुड्स व्हीकल (एचजीवी) पर भी रोक लगा दी गई है।साथ ही जरूरी वस्तुओं में लगे वाहनों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा ।
ग्रेप-4 लागू होने पर सभी निर्माण कामों पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है।

अभी तक कहा कितना रहा AQI

Delhi AQI today 

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?