Devi Temples of Kollam : हम अक्सर देखते है कि औरतों को सजना सभरना अच्छा लगता है , साथ ही औरते सबसे ज्यादा तैयार शादी ,पार्टी के अलावा मंदिर जाते समय पूरा साजो—श्रंगार, करती है। पर आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारें में बताने जा रहे है , इस मंदिर में प्रवेश करने के लिए पुरुषों भी औरत की तरह पूरा साजो—श्रंगार कर के मंदिर के अंदर जाते है। जी हां क्योंकि इस मंदिर की मान्यता है की बिना श्रंगार के कोई भी पुरुष इस मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकता ।
देवी मंदिर की बरसों पुरानी परंपरा
साजो—श्रंगार, बिंदी, चूड़ी, साड़ी, सिंदूर, मेकअप, गजरा लगाए हुए खूबसूरत महिलाओं को देखकर कोई भी ठिठक सकता है। कोल्लम के देवी मंदिर में इन्हें देखने दूर—दूर से लोग आते हैं, जो भी परंपरागत वेशभूषा में सजी संवरी इन महिलाओं को देखता है तो बस देखता ही रह जाता है, लेकिन इस खूबसूरती का राज आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे। दरअसल, इस वीडियो में जो खूबसूरत महिलाएं आपको दिखाई दे रही हैं वह महिलाएं नहीं पुरुष हैं।Devi Temples of Kollam
कोल्लम के चवरा गांव में प्रसिद्ध कोट्टनकुलंगरा देवी मंदिर में पारंपरिक त्योहार के आखिरी दो दिनों के दौरान हजारों पुरुष महिलाओं के रूप में तैयार होते हैं। कोट्टनकुलंगरा उत्सव मंदिर में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें राज्य भर से और अब इसके बाहर से भी पुरुष महिला पोशाक पहनते हैं। इन्हें चमाया कहा जाता है इसमें सबसे अच्छा मेकअप करने वाले पुरुषों को पुरस्कार भी दिया जाता है। इस मंदिर मां आदिशक्ति के रुप में विराजमान हैं।Devi Temples of Kollam