December 8, 2024

Donald Trump & PM Modi : डोनाल्ड ट्रम्प ने की PM मोदी की तारीफ

Donald Trump & PM Modi

Donald Trump & PM Modi : डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। उसके बाद भारत और पीएम मोदी को लेकर उनका बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया मोदी को चाहती है। भारत एक “विलक्षण देश” है और प्रधानमंत्री मोदी एक “विलक्षण नेता” हैं। ट्रंप ने भारत और मोदी के कसीदे पढ़ते हुए कहा कि जीतने के बाद PM मोदी पहले वैश्विक नेता हैं जिन्होंने मुझे फ़ोन किया।

ट्रंप ने भारत को एक महत्वपूर्ण सहयोगी बताते हुए यह भी कहा कि चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी उन पहले वैश्विक नेताओं में से एक थे, जिनसे उन्होंने बातचीत की।

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?