December 8, 2024

Donald Trump : बुरी नजर से बचने के लिये ये काम करते है ट्रंप

Donald Trump

Donald Trump : क्या सच में है Donald Trump के जीवन में अंधविश्वास का गहरा असर? क्या वह बुरी नजर से बचने के लिये करते है नमक के टोटके ? जी हाँ,डोनाल्ड ट्रंप, जो न केवल अपनी राजनीति और बिजनेस स्टाइल के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अपने अजीबोगरीब टोटकों और अंधविश्वासों के लिए भी चर्चा में रहते हैं.ये अंधविश्वास उनके रोजमर्रा के जीवन का एक हिस्सा बन चुके हैं.उनका मानना है कि वह अपने भाग्य को अनुकूल बना सकते हैं. उनके इन टोटकों अंधविश्वास की चर्चा अक्सर राजनीतिक गलियारों में होती रहती है…..आपको बता दे, ट्रंप के अंधविश्वास और टोटको के बारे में उनके पूर्व शीर्ष सलाहकार, कोरी लवांडोवस्की और डेविड बॉसी ने उनकी किताब ‘लेट ट्रंप बी ट्रंप: द इनसाइड स्टोरी ऑफ हिस राइज टू द प्रेसीडेंसी’ में इसके बारे में खुलकर बताया गया है।

नमक का टोटका

उनमें से सबसे ज्यादा चर्चित टोटका नमक का टोटका है .कोरी और डिविड बताते है की, ट्रंप मानते है कि किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बुरी नजर और नकरामक ऊर्जा से बचने के लिए अगर वो ये नमक वाला टोटका अजमाए तो वे सुरक्षित रहेंगे। इसलिए वे रोजाना बाएं कंधे पर नमक फेंकते है. इतना ही नहीं ट्रंप ने चुनाव प्रचार में बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए रोजाना अपने कंधे पर नमक फेंकने का टोटका अपनाया।Donald Trump 

साथ ही,ट्रंप कभी भविष्य के बारे में कल्पना नहीं करते, क्योंकि उनका मानना है कि ऐसा करना बैड लक को न्योता देने जैसा होता है.
वही,उनके अंधविश्वास पर लोगों के अपने अलग-अलग विचार हैं.जहां कुछ लोग इसे केवल व्यक्तिगत विश्वास मानते हैं तो वहीं कुछ लोगों के लिए ये हंसी का कारण भी हैं। कई लोग इसे उनके व्यक्तित्व का हिस्सा मानते हैं, तो कई इसे उनकी जीवनशैली और व्यावसायिक सफलता का हिस्सा समझते हैं।Donald Trump 

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?