December 8, 2024

DY Chandrachud : क्यों नहीं कर सकते डीवाई चंद्रचूड़ रिटायर होने के बाद वकालत की प्रैक्टिस

DY Chandrachud

DY Chandrachud: 10 नवम्बर 2024 को डीवाई चंद्रचूड़ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पद से रिटायर हो चुके। आज से यानि 11 नवंबर सोमवार से यह पद जस्टिस संजीव खन्ना संभालेंगे. आपको बता दे, न्यायपालिका के सबसे बड़े ताकतवर जगह पर बैठे व्यक्ति डीवाई चंद्रचूड़ अब भारत के किसी भी कोर्ट में वकालत नहीं कर सकते क्योंकि संविधान का अनुच्छेद 124(7) इसकी इजाजत नहीं देता है।

क्यों नहीं कर सकते सर्वोच्च न्यायालय से सेवानिवृति के बाद जज की प्रैक्टिस
सर्वोच्च न्यायालय से रिटायर होने के बाद कई कारण है जिस वजह से जज प्रैक्टिस नहीं कर सकते है ।पहला कारण तो संविधान के अनुच्छेद 124 (7)पूर्व चीफ जस्टिस या जज, अदालत में वकालत करें तो उनकी बातों या सोच का असर बाकी जजों पर हो सकता है । सुप्रीम कोर्ट में रह चुके जजों के पद की संवैधानिक गरिमा भी इसका एक कारण है ।

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?