Farooq Abdulla : गंदेरबल के गगनगीर में हुए आतंकी हमले को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा यह बहुत ही बुरा दर्दनाक है कई गरीब मजदूर जो अपनी कमाई के लिए कश्मीर आते हैं उनको मार दिया गया एक डॉ.थे जो हमारी खिदमत करते थे वो भी मारे गए । इन दरिंदों को इससे क्या मिलेगा। क्या वो समझते हैं इससे यहां पाकिस्तान बनेगा?
मैं पाकिस्तान के हुक्मरानों से कहना चाहता हूं कि अगर वे सच में हिन्दुस्तान के साथ दोस्ती चाहते हैं तो ये बंद करें। कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा,नही बनेगा। हमें मेहरबानी करके हमें इज्जत से रहने दीजिए। तरक्की करने दीजिए। कब तक आप लोग हमें मुसीबत में डालते रहेंगे।Farooq Abdullah