December 8, 2024

Fire Incident Jhansi : झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत

Fire Incident Jhansi

Fire Incident Jhansi: झांसी के मेडिकल कॉलेज में कल देर रात चाइल्ड वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। साथ ही, 16 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने 12 घंटो में जांच की रिपोर्ट मांगी है।
कैसे लगी आग ?
झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने के पीछे पहले शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा था . लेकिन अब एक अलग बात सामने आई है। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी का कहना है। कि एक नर्स ने ऑक्सीजन पाइप को जोड़ने के लिए माचिस की तीली जलाई.तीली जलाते ही एकदम से धमका हो गया । और पूरे वार्ड में आग लग गई ।Fire Incident Jhansi

इस मामले को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना को दु:खद heartbreaking बताया।

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?