October 4, 2024

Ganesh Chaturthi : क्यों प्रथम पूज्य हैं भगवान गणेश

Ganesh Chaturthi 

Ganesh Chaturthi : आपने हमेशा सुना और देखा होगा, कि हिन्दू लोग अपना हर शुभ काम करने से पहले श्री गणेश का पूजन करते है पर क्यों, इसके पीछे का कारण पता है आपको, अगर नहीं तो आज हम आपको गणेश महोत्सव पर बताने जा रहे है,आखिर क्यो होता है सबसे पहले गणेश पूजन

क्यों माना जाता है बप्पा को सृजनात्मक ?

गणेश जी स्वयं ही सृजन का प्रमाण है क्योंकि उनका जन्म ही नहीं हुआ, माता पार्वती ने एक पुतला बनाकर उसमें प्राण डाल दिए और गणेश जी का सृजन हो गया। इसीलिए हर सृजनात्मक एवं रचनात्मक शुभ अवसर पर गणेश जी को प्रथम पूज्य माना गया है। प्रथम पूज्य के लिए उन्हें भगवान महादेव का वरदान भी प्राप्त है।Ganesh Chaturthi 

जानें मूंलाक 4 के जातकों का स्वभाव जानें,मूलांक 2 के जातको का स्वभाव जानें,मिथुन राशि के जातकों का अक्टूबर महीने का राशिफल जानें ,वृष राशि के जातकों का अक्टूबर का मासिक राशिफल मूलांक 10 के जातकों का स्वभाव