January 20, 2025

Gas Tragedy Bhopal : गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर सर्वधर्म सभा, बीएमएचआरसी के 25वें वर्ष में प्रवेश करने पर डाक विभाग द्वारा विशेष आवरण जारी

Gas Tragedy Bhopal

Gas Tragedy Bhopal : भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर मंगलवार को भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया तथा बुजुर्ग गैस पीड़ितों को सम्मानित किया गया। साथ ही बीएमएचआरसी के 25वें वर्ष में प्रवेश करने पर डाक विभाग द्वारा एक विशेष आवरण जारी किया गया।


बीएमएचआरसी में सुबह 8:30 बजे श्रद्धांजलि एवं आशा’ स्मारक के पास शुरू हुई सर्वधर्म सभा में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने अपने—अपने धर्मग्रंथों का पाठ किया। इसके बाद 85 वर्ष अधिक उम्र के गैस पीड़ित बुजुर्ग मरीजों का सम्मान किया गया। इसके अलावा मप्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बीएमएचआरसी के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, निशुल्क जांच एवं दवा वितरण, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। शिविरों में आभा तथा आयुष्मान आईडी बनाई जा रही है। रोटरी क्लब एवं महावीर इंटरनैशनल नामक संस्थाओं द्वारा गरीब मरीजों के लिए कंबल भी दान किए गए हैं, जिन्हें वार्डों में वितरित किया जाएगा।Gas Tragedy Bhopal

डाक विभाग द्वारा विशेष आवरण का अनावरण : बीएमएचआरसी ने हाल ही में अपनी स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश किया है। गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर संस्थान के इस योगदान को चिन्हित करने के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा एक विशेष आवरण जारी किया गया। डाक विभाग द्वारा जारी किया गया विशेष आवरण एक विशिष्ट डाक कवर होता है, जो किसी महत्वपूर्ण अवसर, घटना, व्यक्ति, स्थान, या किसी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, सामाजिक या वैज्ञानिक महत्व के विषय को समर्पित होता है। विशिष्ट विषयों पर जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए भी इसे जारी किया जाता है। इसे खास डिजाइन और प्रतीकों के साथ तैयार किया जाता है, जो उस अवसर या विषय का प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व करते हैं। इस मौके पर मप्र सर्कल के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल श्री विनीत माथुर, डाक सेवाओं के प्रमुख श्री पवन कुमार डालमिया एवं बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ मनीषा श्रीवास्तव मौजूद रहीं।Gas Tragedy Bhopal

makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश