Gorakhpur Psycho Killer : काला लिबाज,अंधेरी रात और नंगे पैर वाले एक शख्स को देखकर क्यों डर जाती है महिलाएं ? कौन है ये शख्स ? क्या कोई ‘साइको किलर’ है?जो सिर्फ महिलाओं को बनाता है अपना शिकार.गोरखपुर में एक अजय निषाद नाम के साइको किलर की दहशत फैली हुई है.इस साइको किलर की उम्र 20 साल है.इसकी कहानी आपको हैरान कर देगी. इसे महिलाओं को तड़पाने और उनका खून बहता देख ,उसे बेहद ही मजा आता है.हंलाकि इसे अब पुलिस ने पकड़ लिया है .अब तक ये 5 महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है.और हैरान करने वाली बात ये है . की जब भी वह किसी महिला पर हमला करता है, उस समय वह काली शर्ट पहनता है.और नंगे पैर होता है. साथ ही वह हमला रात के 12 बजे से सुबह 4 बजे के बीच में करता है. और हमला करने के लिए वह लाठी या रॉड का इस्तेमाल करता है.Gorakhpur Psycho Killer
पुलिस ने जब अजय से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. और उसने बताया ,कि उसे महिलाओं से नफरत है.इसके पीछे का कारण जानने के लिए हमें 2022 में जाना पड़ेगा,जी हां,
दरअसल, एक नाबालिग की फोटो एडिट कर वायरल करने के मामले में नाबालिक की मां ने 2022 में उसपर केस दर्ज कराया .मेडिकल जांच के बाद दुष्कर्म की धारा भी बढ़ी और उसे जेल जाना पड़ा . छह महीने बाद वह जमानत पर बाहर आया. बाहर आने के बाद सुलह के लिए धमकी देने का आरोप लगा कर नाबालिक की मां ने अजय पर केस दर्ज कर दिया.इस घटना को लेकर अजय को लगा की उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा है। तब से उसे औरतों से नफरत हो गई और वह औरतों को अपना शिकार बनाता है.और हमले के बाद अपनी प्रेमिका को वीडियों कॉल करता है.और उसे महिलाओं को तड़पता देख सुकून मिलता है.वो सिर्फ औरतों को गम्भीर रूप से घायल करता है उन्हें जान से नहीं मरता.Gorakhpur Psycho Killer